साइकिल रैली को महात्मा गांधी प्रतिमा मोरहाबादी से बुधवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने सुबह 8 बजे फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। रैली हरमू रोड होते हुए हरमू मैदान फिर यहां से रैली अरगोड़ा चौक होते हुए बिरसा चौक पहुंची। यहां से यह साईकिल रैली तुपुदाना चौक पर नामकुम पहुंची,जहां अंचल अधिकारी समेत अन्य ने सभी का स्वागत किया। साइकिल रैली में कुल 25 साइकिलिस्ट के दल के अलावा एनसीसी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि स्वस्थ्य भारत यात्रा का उद्देश्य सही खानपान और पोषण के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता की ओर ध्यान आकृष्ट कराना है। इस उद्देश्य से एफएसएसएआई द्वारा महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती के अवसर पर साइकिल चालक दल के माध्यम से “स्वास्थ्य भारत यात्रा “ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम का उदघाटन किया था। इस मौके पर स्कूली बच्चों सहित एनसीसी के कैडेट्स एवं साइकिलिस्ट के द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मनोरंजन के लिए पोस्टर कंपटीशन,क्विज़ प्रतियोगिता एवं 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ आए प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।