वीर शहीद अमर रहे के नारों से आकाश गुंज उठा…
रांची•Feb 16, 2019 / 05:25 pm•
Prateek
(रांची): पुलवामा अटैक में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूत गुमला जिले के रहने वाले विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट लाया गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा शहीद विजय सोरेंग के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोग रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। सभी वीर शहीद अमर रहे के नारे लगा रहे थे। श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को विशेष चॉपर से पैतृक गांव गुमला के लिए रवाना कर दिया गया।
शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार सवेरे नौ बजे ही आने वाला था पर वायु सेना के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसमें विलंब हुआ। इसके बाद दूसरा विमान रांची से पटना के लिए भेजा गया। एयरपोर्ट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। विलंब की सूचना मिलने के बाद भी लोग वहीं डटे रहे और वीर शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे। भारत माता की जय,वंदे मातरम और वीर शहीद अमर रहे के नारे से एयरपोर्ट परिसर गूंज उठा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने दी श्रद्धांजलि...
श्रद्धांजलि देकर शहीद को किया नमन...
Hindi News / Photo Gallery / Ranchi / रांची से पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर,केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दिया कंधा