इस मौके पर आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो और उपाध्यक्ष सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया। इस मौके पर सुदेश महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी से राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाली वर्षा गाड़ी व्यक्तिगत निर्णय और उठापटक के कारण पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया, लेकिन फिर से वापस लौटी है, इससे महिला संगठन को विशेष रूप से मजबूती मिलेगी।
सुदेश महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी लगातार पांच वर्षों से तैयारियों में जुटी थी, इसी कारण भाजपा द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही आजसू पार्टी ने भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल तो नेता से चलता है, लेकिन बूथ पर कार्यकर्त्ताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होती है। सरयू राय को समर्थन देने के मुद्दे पर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में सुदेश महतो ने कहा कि यह भाजपा का दलीय मामला है, पहले सरयू राय अपनी स्थिति स्पष्ट करें, उसके बाद पार्टी अपना फैसला लेगी।