घटना मसमोहना गांव के हरिजन टोला की है, जहां आरोपी गंगा दास ने घर में रखे हसुुआ, रड और चाकू से वार करते हुए पहले तो अपनी पत्नी की हत्या की उसके बाद बीच-बचाव के लिए आई अपनी मां शांति देवी पर भी हमला कर दिया। आरोपी ने आवेश में आने के बाद अपने 3 वर्षीय बेटे भोला, 4 वर्षीय बेटी राधिका और 8 वर्षीय भतीजी नितिका को भी नहीं बख्शा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गंगादास अपने घर के ही एक कमरे में बंद हो गया था। जिसे पुलिस के प्रयास से बाहर निकलवाया गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी गंगा दास ने कबूला कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी पुरुष के साथ अवैध संबंध है और इसी कारण उसने अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी देते हुए आरोपी की भाभी सुनीता देवी ने बताया कि बीती रात जब सारे लोग सो रहे थे तब अचानक हंगामे की आवाज आने लगी और देखते ही देखते आरोपी गंगादास ने 3 बच्चों समेत 2 महिलाओं की हत्या कर दी।