रांची। प्रदेश को अब जल्द ही आयुष अस्पताल का तोहफा मिलने वाला है। सरकार ने इसके लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय से सहयोग मांगा है। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है। सरकार ने आयुष ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी खोलने की भी योजना बनाई है। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अस्पताल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। केंद्र ने राज्य में केंद्रीय आयुष यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव भी आयुष मंत्री को दिया है। राज्य के सभी जिलों में 50 बेड क्षमता वाले अस्पताल खोले जाएंगे। मंत्री ने इस पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।बताया जा रहा है कि इन आयुष अस्पतालों में 600 चिकत्सिक नियुक्त किए जाएंगे। सरकार ने करीब 600 आयुष चिकत्सिकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, चिकत्सिकों की कमी दूर की जाएगी।वहीं आयुष को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष चिकत्सिकों को नियुक्त किया है। एक ही काउंटर पर अंग्रेजी, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि झारखंड में औषधीय पौधों की प्रचुरता है। जिनका संरक्षण किया जाना जरूरी है। सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है और योजना तैयार की जा रही है।