scriptसमाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ सीएम योगी के आदेश पर फिर कसा शिकंजा | yogi government start new investigation against Azam khan | Patrika News
रामपुर

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ सीएम योगी के आदेश पर फिर कसा शिकंजा

यूनिवर्सिटी निर्माण में सेस की राशि नहीं जमा करने की शुरू हुई जांच
20 करोड़ की सेस को एक करोड़ 37 लाख कराने का है आरोप
भाजपा नेता की शिकायत पर सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

रामपुरFeb 04, 2020 / 01:06 pm

Iftekhar

photo5858165169761397406.jpg

 

रामपुर. समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और रामपुर के वर्तमान सांसद आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है। उन पर अब सेस जमा नहीं करने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि रामपुर में आजम खान की अपनी निजी यूनिवर्सिटी है। उस यूनिवर्सिटी केम्पस में बनी इमारतों के सेस की रकम को लेकर अफसर जांच करके 7 दिन के भीतर रिपोर्ट सीएम को भेजेंगे। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिये हैं। आजम खां पर आरोप है कि सरकार में कैबीनेट मंत्री रहते हुए आजम खान को कई अफसरों ने नियम कायदे को ताख पर रखकर 20 करोड़ की सेस की राशि को एक करोड़ 37 लाख कर दी थी। आरोप है कि हद तो तब हो गई, जब अफ़सरों ने उसे भी जमा नहीं कर वाया।

यह भी पढ़ें: उर्दू गेट तोड़ने के बाद अब आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की 104 बीघे जमीन पर योगी सरकार का कब्जा

 

इस संबंध में भाजपा नेता आकाश हनी ने सुबे के सीएम से पत्र लिखकर मांग की थी कि सपा शासनकाल में सत्ता के रसूखदार नेता आजम को कई अफसरों ने बड़ी मदद करते हुए उनसे जो सेस वसूलना था, वह नहीं वसूला। पहले तो उस राशि को कम कर दिया गया था। इसी को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सप्ताहभर में जांच करके अफसर ये रिपोर्ट सीएम को भेजेंगे।

यह भी पढ़ें: वक्त रहते बनवा लें अपने बच्चों का आधार कार्ड, वरना स्कूलों में नहीं मिल पाएगा Admission

आजम खान पर आरोप है कि उनके अपने निजी ट्रष्ट जोहर विश्व विधालय में जो बिल्डिंग्स साल 2015 में बनाई गई थी। उसका सेस तक़रीबन 20 करोड़ बनता था, लेकिन अफसरों ने यह राशि उनसे नहीं वसूली। पहले तो नियम कायदे ताख पर रखकर उसे घटा कर 1 करोड़ 37 लाख कर दिया गया। इसकी राशि भी आजम खान ने जमा नहीं की। उसी को लेकर एक शिकायत की गई अब उसी शिकायत पर योगी आदित्यनाथ ने सेस जमा करने और उन अफसरों की जांच कराने के आदेश दिये हैं, जिन्होंने तमाम नियम कायदे क़ानून ताक पर रखकर पहले तो इतनी रकम को कम किया और उसके बाद भी आजम खां से जमा नहीं करवाई।

Hindi News / Rampur / समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ सीएम योगी के आदेश पर फिर कसा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो