रामपुर

Lockdown के बीच रोजगार को लेकर आई बड़ी खबर, लाखों लोगों की होगी ‘बल्ले-बल्ले’

Highlights:
– जिला मुख्यालय और ब्लाकों में बनाये गए मनरेगा कंट्रोल रूम
– 684 में से 285 ग्राम पंचायतों में चल रहा है कार्य
– मई में 430119 मानव दिवस सृजन का है लक्ष्य

रामपुरMay 07, 2020 / 06:12 pm

Rahul Chauhan

रामपुर। जिले में मनरेगा कार्यों को गति देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। मुख्यालय समेत सभी ब्लॉकों में मनरेगा कंट्रोल रूम बनाकर बनाये गए हैं। 7 व 9 मई के अवकाश को भी मनरेगा से जुड़े दफ्तर खुलेंगे। मनरेगा के क्रियान्वन में तेजी लाने के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये गए हैं।
यह भी पढ़ें

लॉक डाउन में बढ़ता जा रहा जंगली जानवरों का आतंक, गुलदार के हमले में आधा दर्जन किसान घायल

उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभुदयाल ने बताया कि जिले की 684 में से 285 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है, जिसमें 9463 श्रमिकों को रोजगार मिला है। यह स्तिथि संतोषजनक नहीं है, क्योंकि मई माह में 430119 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित है और अभी तक मात्र 3869 मानव दिवसों का सृजन हो सका है। मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने इसे गम्भीरता से लिया है और सभी खण्ड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर योजना के क्रियान्वन में तेजी लाने को कहा है। उनके निर्देश पर 7 व 9 मई के अवकाश को भी मनरेगा से जुड़े दफ्तर व कंट्रोल रूम खुलेंगे और कार्य होगा।
यह भी पढ़ें: कोविड—19 अस्पताल में तैनात डॉक्टर और उनकी पत्नी कर रहे हैं मरीजों का इलाज

उन्होंने बताया कि मनरेगा के सही क्रियान्वयन के लिए जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लाकों में नियन्त्रण कक्ष बना दिये गए हैं। श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर गांव-गांव प्रचार-प्रसार कराया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से कार्य उपलब्ध कराने, जॉब कार्ड बनाने और शिकायतों के निस्तारण का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार सेवकों और तकनीकी सहायकों को भी कार्य में गति लाने के निर्देश जारी किये गए हैं।

Hindi News / Rampur / Lockdown के बीच रोजगार को लेकर आई बड़ी खबर, लाखों लोगों की होगी ‘बल्ले-बल्ले’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.