यह भी पढ़ें- एक उपभोक्ता के घर आया 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली बिल
उन्होंने कहा कि रामपुर के तमाम लोग अपने घरों में चैन से नहीं सो सकते। हरतरफ दबिश दी जा रहीं हैं। उन्होंने तरह-तरह से बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई कानून का राज नजर नहीं आ रहा है। यहां के लोगों का गुनाह ये है कि यहां के लोगों ने सरकार और सरकारी तंत्र के खिलाफ वोट करके आजम खान को जिताया है। यह उनकी गलती है, जिसकी सजा उन्हें प्रशासन दे रहा है। राज्य सरकार को तो इस बात की कोई परवाह ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सोनभद्र में किया हो रहा है। सम्भल में किया हो रहा है। 24 घन्टें में 13 मर्डर हो गए। यहां के प्रशासन और सरकार की जौहर विश्वविद्यलय पर नज़र है कि इसे कैसे बर्बाद किया जाए। यहां के अल्पसंख्यकों को कैसे अनपढ़ बनाए रखा जाए।
यह भी पढ़ें: 7 दिन पहले पापा ने दिलाई थी नई साइकिल, पढ़ाई करने के बाद लौटते ववक्त हुआ ऐसा कि छा गया मातम
तंजीम फातिमा ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान का खतरा बना हुआ है, जिस परिवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, उसे छीन लिया गया । उनके घर के लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। अभी तक हमारे घर के हथियारों के लाइसेंस बहाल नहीं किये हैं। उन्होंने कहा कि जो मुकद्दमे आजम खान साहब और उनके करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। यह सब फर्जी हैं और इन सबके लिए हम कोर्ट में जाएंगे और राज्यसभा में भी इसकी आवाज में उठाऊंगी।