यह भी पढ़ें- आनर किलिंग: आन की खातिर बहन को गोली मारकर फरार हुआ भाई दरअसल, यह मामला रामपुर जिले के थाना अजीमनगर स्थित ढोंकपुरी टांडा का है। बताया जा रहा है कि यहांं के रहने वाले एक शादीशुदा युवक की फेसबुक के जरिये असम निवासी एक लड़की से दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार मेें बदल गई, लेकिन युवक ने अपने शादीशुदा होने का खुलासा नहीं किया। वह पत्नी काे रामपुर में छोड़ युवती के साथ चंडीगढ़ में लिव इन में रहने लगा। लिव इन में युवती गर्भवती हो गई तो युवक पहली पत्नी के पास रामपुर आ गया। इसी बीच युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया। अब वह अपने बच्चे को उसके पिता से मिलवाना चाहती थी। इधर युवक अपनी पहली पत्नी के साथ मजे से रह रहा था। उधर, बिन ब्याही मां अपने बच्चे के साथ प्रेमी को तलाश रही थी। वह पति को ढूूंढते-ढूंढते आखिरकार रामपुर पहुंच गई। इसके बाद युवती ने जमकर हंगामा किया।
गर्लफ्रेंड के साथ हुई दूसरी शादी युवती ने कहा कि इसने मेरे साथ ही धाेखा नहींं किया है, बल्कि अपनी पहली पत्नी के साथ भी धोखा किया है। इस पर युवक ने कहा कि मेरा गुनाह माफी के लायक नहीं है। पर अब परिवार के लोग चाहते हैं कि दोनों पत्नियां रखूं। लंबे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद युवती समेत सभी लोग युवक की दूूसरी शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद दोनों की शादी कराई गई।
अब तीन-तीन दिन बिताने होंगे दोनों पत्नियों के संग काउंसलिंग के दौरान दोनों पत्नियों और युवक के बीच यह समझौता हुआ है कि अब वह तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा। इसके साथ ही एक दिन माता-पिता के साथ भी गुजारेगा। समझौते के अनुसार, युवक को अब सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पहली पत्नी के साथ रहना होगा। वहीं गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को गर्लफ्रेंड यानी दूसरी पत्नी के साथ बिताने होंगे। इसके बार रविवार का दिन माता-पिता के साथ रहना होगा।