रामपुर

Lockdown के बीच किसानों के लिए आई राहत भरी खबर, आपके भी खिल जाएंगे चेहरे

Highlights:
-क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा उनकी सूची तैयार कर ली है
-गेहूं खरीदने वाले कर्मचारी और अफसर गेहूं खरीदेंगे वह मास्क लगाकर किसानों के बीच रहेंगे
-जो लोग बिना मास्क के दिखेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

रामपुरApr 14, 2020 / 06:19 pm

Rahul Chauhan

रामपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर। दरअसल, रामपुर जिले में बुधवार से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी। साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर गेहूं चावल का वितरण भी होना है। इस बाबत जानकारी देते हुए डीएम आंजनेय कुमार ने बताया कि सभी को निर्देश दिया गया है कि कोई भी सख्स बेवजह न तो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जाएगा और न ही सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर। जिस किसान को टोकन मिलेगा, वही किसान गेहूं क्रय केंद्र पर जाकर अपना गेहूं तुलवायेगा।
यह भी पढ़ें
ठीक हुए पॉजिटिव मरीजों और क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था

उन्होंने कहा कि गेहूं सेंटर पर कोई भी किसान आपा धापी बिल्कुल न करें। गेहूं का विक्रय बारी बारी से किसान करें। कोई भी किसान टोकन पर्ची के लिए किलकुल भागमभाग न करें। किसी भी किसान को कोई दिक्क्त है। तुरन्त हमारे कन्ट्रोल रूम नम्बर पर शिकायत दर्ज कराए । गेहूं विक्रय के दौरान बेहद सावधानी बरतें। बिना मुह ढकें, कोई किसान गेहूं क्रय सेंटर पा ना आयें और न ही गेहूं क्रय केंद्र पर कर्मचारी अधिकारी बिना मास्क लगाए नहीं आएंगे।
उन्होंने बताया कि जिन गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा उनकी सूची तैयार कर ली है। सूची के मुताबिक की गेहूं खरीदने वाले कर्मचारी और अफसर गेहूं खरीदेंगे वह मास्क लगाकर किसानों के बीच रहेंगे। जिन किसानों को अगर कोई दिक्कत सामने आती है तो वह कहीं भी भींड़ नहीं लगाएंगे और ना ही इधर उधर ऐसी स्थिति पैदा करेंगे जिसको लेकर दिक्कत हो। उनको सीधे हमारे कंट्रोल रूम को कॉल करके बतानी है। अपनी समस्या को लेकर हमारे लोग उनकी समस्या का समाधान करने के लिए पंचायत स्तर पर ब्लॉक स्तर पर लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें
दसवी पास इंजीनियर ने घर पर ही बना दिया वेंटीलेटर, फॉर्मूला जान हैरान रह जाएंगे आप

जिलाधिकारी ने बताया कि 72 घंटों के भीतर किसानों के गेहूं का पेमेंट उनके खातों में आएगा। कोई भी किसान क्रय केंद्र पर बिना मास्क लगाए नजर आया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने साफतौर से कहा है कि अधिकारी हो, कर्मचारी हो या फिर किसान हो, सभी को नियमों का पालन करना है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

Hindi News / Rampur / Lockdown के बीच किसानों के लिए आई राहत भरी खबर, आपके भी खिल जाएंगे चेहरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.