सेटा खेड़ा में पिंकी के ईमानदारी के खूब चर्चे हैं। सिलेक्टेड प्रधान की जिम्मेदारी मिलते ही पिंकी ने चंद दिनों में पंचायत की तस्वीर बदल दी। उनके छोटे से कार्यकाल में जहां गांव में शौचालयों का निर्माण कराया गया, वहीं रास्तों और गलियों का भी कायाकल्प किया गया। अब वह गांव की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं और सभी उनके लिए वोट मांग रही हैं।
यह भी पढ़ें
14 साल जेल में रही दस्यु सुंदरी अब घर-घर मांग रही वोट
‘चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें युवा’
पिंकी गौतम ने बताया कि उनके घर से कभी कोई राजनीति में नहीं रहा। उनका मानना है कि युवा पीढ़ी को चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि युवाओं में कुछ कर गुजरने का माद्दा होता है, वही बदलाव ला सकते हैं। हालांकि, वह बुजुर्गों को भी साथ लेकर चलने की बात कहती हैं।