रेलवे के अनुसार रामपुर यार्ड में रुद्रपुर स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसे से मुरादाबाद से लखनऊ और काठगोदाम रेल मार्ग पर यातायात ठप हो गया। रात में रेल संचालन प्रभावित होने से मंडल रेल प्रशासन भी सतर्क हो गया। लखनऊ रेल मार्ग पर संचालन रात दो बजे बहाल कर लिया गया पर काठगोदाम रूट अभी भी बंद है। पर रेल मार्ग बाधित होने से काठगोदाम की गाड़ियों को रूट बदलकर चलाया गया।
बारात आने से पहले प्रेमी संग चली गई दुल्हन, पिता बोले बेटी को युवक ने प्रेमजाल में फंसाया
कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ाघटना मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास की है। जहां अप लाइन की मालगाड़ी रात करीब 11 बजे बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए थे। इसके कारण अप और डाउन लाइन का रेल संचालन बाधित हो गया। कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। जबकि कई ट्रेनों को चंदौसी होते हुए पास कराया गया। हालांकि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।