scriptRampur: दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात पूरी तरह से ठप | three wagan of goods train derailed in rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur: दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात पूरी तरह से ठप

खबर के मुख्य बिंदु-

हादसे के बाद से अब तक 10 ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान
मुरादाबाद मंडल के 100 से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी मरम्मत कार्य में जुटे
लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को चंदौसी से चलाया गया

रामपुरAug 01, 2019 / 12:11 pm

lokesh verma

rampur

Rampur: दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात पूरी तरह से ठप

रामपुर. दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर रामपुर की ओर से आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटरी से उतर गए। इसकी जानकारी मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे विभाग के आला अधिकारियों ने तुरंत डाउन लाइन से रेल यातायात को बंद कराया और ट्रैक का मरम्मत कार्य शुरू कराया। बताया जा रहा है कि करीब एक किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह बर्बाद हो गया है, जिसे ठीक करने के लिए अधिकारियों की देखरेख में 100 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह से अब तक करीब दस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यहां ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, जिसके चलते रामपुर रेलवे स्टेशन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों का इंतजार में परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: रुपये लेकर भाग रहे लुटेरों का युवक ने किया पांच किलोमीटर तक किया पीछा, जाने उसके बाद क्या हुआ

rampur
दरअसल, रामपुर जंक्शन से 28 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन मिलक के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे रेलवे ट्रैक से दूर जा गिरे। यह हादसा रेलवे ट्रैक टूटने की वजह से हुआ है। इस हादसे में 1 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। 100 से ज्यादा कर्मचारी मुरादाबाद मंडल से मरम्मत कार्य के लिए रामपुर पहुंचे हैं, जो रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम कर रहे हैं। मुरादाबाद से कई जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई हैं, जो रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम कर रही हैं। इसके अलावा कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जो जल्द रेलवे ट्रैक ठीक होने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें

अब ट्रेन में वेंडर आप से नहीं कहेंगे चाय ले लो, जानिए क्यों

rampur
जानकारी के मुताबिक, सुबह से अब तक 8 से 10 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अभी और भी ट्रेनें प्रभावित होने की संभावना है। रेलवे ट्रैक कब ठीक होगा इसको लेकर भी कोई स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। इसके चलते रामपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह से यात्री ट्रेन के इंतजार में परेशान हैं। वहीं स्टेशन पर भी यात्रियों को कोई सूचना नहीं दी जा रही है। हालांकि रामपुर ट्रेन दुर्घटना के बाद लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को चंदौसी से चलाया जा रहा है।

Hindi News / Rampur / Rampur: दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात पूरी तरह से ठप

ट्रेंडिंग वीडियो