ढाई साल से सीतापुर की जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को देश की सबसे बड़ी अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई है। आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने इसे सच्चाई की जीत करार दिया है। जब तजीन फातिमा ने अखिलेश यादव से मदद नहीं मिलने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि उन्हें इस विषय में कुछ नहीं कहना है। जो हुआ है, वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने हमारा साथ दिया है और घर आकर भी हमारी हिम्मत बढ़ाई है। उनकी में दिल से शुक्रगुजार हूं।
यह भी पढ़ें- आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से 89वें केस में मिली अंतरिम जमानत, जानें जेल से कब बाहर आएंगे इस तरह शुरू हुआ कार्यवाही का दौर बता दें कि यूपी में सत्ता परिवर्तन होने के बाद आजम खान के खिलाफ एक बाद एक लगातार 88 केस दर्ज हुए थे। ढाई साल पहले अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्मप्रमाण वाले केस में आजम खान और उनकी पत्नी बेटे अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में जाकर आत्म समर्पण कर दिया था। आत्मसमर्पण के बाद आजम खान के खिलाफ जब पुलिस की चार्जशीट का दौर शुरू हुआ तो ये सिलसिला बढ़ता गया। बीते दिनों उन्हें एक केस में जमानत मिलती तो दूसरा अटक जाता। हाल ही में देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी इसी बात को कहा था कि कानून का मज़ाक बना रखा है। एक केस में जमानत दी जा रही है तो दूसरे में उन्हें फंसाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- आजम खान की जमानत पर समर्थकों में खुशी की लहर, बेटे अब्दुल्ला आजम ने कही ये बड़ी बात रामपुर में खुशी का माहौल आजम खान को जमानत मिलने के बाद रामपुर में खुशी का माहौल है। हर तरफ सिर्फ आजम खान के ही चर्चे हैं। हर कोई बस यही चाहता है कि जल्द से जल्द सीतापुर जेल से रिहा होकर आजम खान उनके बीच आएं और अपने दुख दर्द जनता से साझा करें।