यह भी पढ़े – आखिर क्यों गिराए जा रहे Twin Tower, कैसे मामला पहुंचा था कोर्ट, यहां जानें आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए थे नए दो मुकदमे बता दें कि आजम खान के खिलाफ दो नए अभियोग पंजीकृत किए जाने के विरोध में सपाइयों ने 27 अगस्त से एक सप्ताह के आंदोलन का एलान किया था। लेकिन पुलिस व प्रशासन की तरफ से मंजूरी नही मिलने के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया। दरअसल आजम खान के खिलाफ 2019 में कई अभियोग पंजीकृत किए गए थे। उनके खिलाफ 91 मुकदमे पहले से ही विचाराधीन हैं। वहीं बीते 17 अगस्त को आजम के खिलाफ दो नए अभियोग पंजीकृत किए गए। इन दो मामलों में अभियोगों के वादियों को धमकाने का आरोप है। जिसे लेकर सपाइयों में काफी रोष है।
यह भी पढ़े – जानें कौन हैं चेतन दत्ता, जिनके बटन दबाते ही ध्वस्त होगा ‘भ्रष्टाचार’ का ट्विन टावर सपाइयों ने की थी मुकदमे वापस लेने की मांग वहीं दूसरी तरफ आजम खान के बेटे स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम और चमरौआ के विधायक नसीर अहमद खां ने पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक और डीजीपी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने इन अभियोगों को फर्जी बताते हुए निरस्त कराने की मांग की। जबकि सपाइयों ने कहा कि अगर आजम खान को इस अभियोग से राहत नहीं मिली तो वह एक सप्ताह का आंदोलन करेंगे। इसके लिए सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा को पत्र देकर 27 अगस्त से दो सितंबर तक आंबेडकर पार्क में धरना देने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।