यह भी पढ़ें आजम खान पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, डीएम ने बताई चौंकाने वाली वजह समाजवादी समर्थक मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि 23 अप्रैल के दिन स्थानिये प्रशासन ने जो भी दुर्व्यवहार किया उसकी वीडियो व फुटेज हैं। जिन अफसरों से शिकायते हमने की हैं वह जब भी जांच पड़ताल को हमे बुलाएंगे तो हम उनको वह सभी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे जो आरोप हम इस शिकायती पत्र में लिख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जरूर कोई एक्शन हमारी शिकायत पर लिया जाएगा।
शिकायती पत्र में स्थानिये प्रशासन पर लगाए हैं यह आरोप शिकायती पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने मुस्लिमों के बूथ की सुरक्षा ज्यादा कड़ी रखी, जिसको लेकर वोटर दहश्त में रहे और घर से वोट करने पोलिंग स्टेशन तक नहीं आये। वहीं जो आये उन्हें वहां से खदेड़ा गया। उनकी गाड़ियों के टायर पंचर किये गए। तमाम वोटरों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाये गये।
यह भी पढ़ें