यह भी पढ़ें
बसपा सुप्रीमो ने रालोद को लेकर लिया बड़ा फैसला, इतनी सीट दे सकती हैं अजित सिंह को
प्रियंका गांधी पर दिया यह बयान कांग्रेस में प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर आजम खान ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि वह अब सक्रिय राजनीति में आई हैं। उनका पूरा परिवार ही राजनीति में है। तीन राज्यों में जीत के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने की घोषण करना ठीक समझा। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस वोट काटने का काम न करे नहीं तो वह उसको बेनकाब कर देंगे। अगर ऐसा हुआ तो वह सबके सामने उसका असली चेहरा लाना उनकी मजबूरी होगा, जिसकी वजह से कांग्रेस आज यहां खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह धमकी नहीं बल्कि सुझाव है। यह भी पढ़ें
आजम खान की पत्नी भी रखती हैं रिवॉल्वर, जानिए आजम के पास कितनी बंदूक हैं
ईवीएम पर भी बोले ईवीएम से चुनाव कराने की बात पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्हेांने कहा कि चुनाव आयोग तो केंद्र सरकार के अधीन है। उन्होंने चुनाव आयोग की हैसियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता ने ईवीएम पर बगावती रुख अपना लिया तो आयोग भी कुछ नहीं कर पाएगा। जनता के इस आंदोलन को खड़ा करने के लिए जयप्रकाश नारायण जैसे जुझारू नेता की जरूरत है। यह भी पढ़ें