रामपुर

रात काे सड़कों पर निकले एसपी ने बच्चों काे मास्क बांटे, बड़ों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काटे

Highlights
रामपुर एसपी रात को सड़कों पर निकलें, इस दाैरान बच्चों काे मास्क बांटे और बड़ों के बिना मास्क मिलने पर चालान काटे।

रामपुरJun 08, 2020 / 12:33 pm

shivmani tyagi

sp rampur

रामपुर। रात काे सड़कों पर निकले एसपी शगुन गौतम ने बच्चों काे मास्क बांटे ताे बड़ों का चालाना भी किया। इस दाैरान उन्हाेंने हर जरूरतमंद काे मास्क बंटवाएं और ऐसे लाेगाें काे खिलाफ कार्रवाई की जाे सक्षम हाेने के बावजूद जान बूझकर बगैर मास्क घर से निकले थे।
यह भी पढ़ें

मंदिर खुलते ही दर्शन कर घर लौट रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुई लाइव मौत

ऐसे लाेगाें से उन्हाेंने जुर्माना भरवाया और उन्हे भविष्य में बगैर मास्क के घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने नगर के बाजारों चौराहों तिराहों पर लोगों को समझाया और उनसे अपील करते हुए कहा कि, सभी लाेग काेविड-19 वायरस काे देखते हुए सरकार के नियमाें का पालन करें। नियमाें का पालन करके ही हम वायरस से लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ग्राउंड रिपोर्ट: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए श्रमिकों को मनरेगा में भी नहीं मिल रहा काम, लगाया खुद का बाजार

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पत्रिका को बताया कि 95 प्रतिशत लोग पहले से ही जागरूक हैं, बाकी के पांच प्रतिशत लोग जो इसे समझ नही रहें हैं उन्हें हम सड़क पर रोककर समझा रहें हैं। फ्री में मास्क दे रहें हैं जो लोग मास्क नहीं लगाना चाहते हैं उनसे जुर्माना भरवा रहें हैं। उन्हें ये भी बता रहें हैं की जब भी आप मार्केट जाएं तो घर से ही शोसल डिस्टेंश बनाकर निकलें। जो नहीं समझ रहें हैं अभी उन्हें प्यार से समझाया जा रहा है। बाद में उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

खुलासा: RSS नेता की हत्या के लिए तस्कर जावेद ने ही सप्लाई किए थे हथियार

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने आगे कहा कि अभी हमने शाहबाद गेट, बिलासपुर गेट ,मोरी गेट ,सिविल लाइंस के ज्वालानगर , डीएम आवास तिराहा, एकता तिराहा, गांधी समाधि स्थल चौक, डायमंड टॉकीज चौराहा, समेत कई चौराहों तिराहों पर रात में निकला हूँ। नगर में 5% लोगों ने मास्क नहीं लगाया है। बाकी 95% लोग मास्क लगाकर घरों से निकल रहे हैं, उन्हीं को समझाने के लिए हम सड़क पर आ गए हैं। हमारी कोशिश है शत प्रतिशत लोग घरों से मास्क लगाकर निकलें, ताकि कोविड-19 से बचा जा सके इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है।

Hindi News / Rampur / रात काे सड़कों पर निकले एसपी ने बच्चों काे मास्क बांटे, बड़ों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.