कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत सपा सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan ) ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल थी। इसको लेकर 3 अक्टूबर को सुनवाई को होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 5 अक्टूबर की दी थी। सरकारी वकील अजय तिवारी का कहना है कि जिला अदालत से सपा सांसद को अंतरिम जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि सपा सांसद पर अब तक 80 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। 27 मामलों को लेकर एसआईटी (SIT) ने उनको नोटिस भी जारी किए थे। इसके बाद आजम खान शुक्रवार को महिला थाने पहुंचे थे।