scriptBreaking: Upchunav से पहले सपा को मिली अच्‍छी खबर, Azam Khan को कोर्ट से मिली बड़ी राहत | samajwadi party mp azam khan get relief from rampur court | Patrika News
रामपुर

Breaking: Upchunav से पहले सपा को मिली अच्‍छी खबर, Azam Khan को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Highlights

Samajwadi Party MP पर अब तक 80 से ज्‍यादा केस हो चुके हैं दर्ज
27 मामलों को लेकर SIT ने जारी किए थे कई नोटिस
शुक्रवार को महिला थाने पहुंचकर दर्ज कराए थे बयान

रामपुरOct 05, 2019 / 12:58 pm

sharad asthana

azam_khan.jpeg
रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) के सांसद आजम खान (Azam Khan) को 5 अक्‍टूबर (शनिवार) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली। जिला जज की अदालत ने सपा सांसद को अंतरिम जमानत दे दी है। इससे उनको पांच मुकदमों में राहत मिली है। इनमें भैंस चोरी, बकरी चोरी और जेवर लूट के मामले शामिल हैं। वहीं, पांचवां मामला जमीन पर कब्‍जे का है।
कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

सपा सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan ) ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल थी। इसको लेकर 3 अक्‍टूबर को सुनवाई को होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 5 अक्‍टूबर की दी थी। सरकारी वकील अजय तिवारी का कहना है क‍ि जिला अदालत से सपा सांसद को अंतरिम जमानत मिल गई है। आपको बता दें क‍ि सपा सांसद पर अब तक 80 से ज्‍यादा केस दर्ज हो चुके हैं। 27 मामलों को लेकर एसआईटी (SIT) ने उनको नोटिस भी जारी किए थे। इसके बाद आजम खान शुक्रवार को महिला थाने पहुंचे थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Rampur / Breaking: Upchunav से पहले सपा को मिली अच्‍छी खबर, Azam Khan को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो