यह लिखा है ज्ञापन में धरनास्थल बापू समाधि पर सपाइयों ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी शिकायतों से कुछ नहीं होता। हिम्मत है तो उपचुनाव लड़ लें, पता चल जाएगा कौन कितने पानी मे है। सपाइयों ने धरना खत्म करने के दो मिनट बाद एसडीएम सदर के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति और यूपी गवर्नर को भेजा है। इसमें सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय को बचाने और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लागू कराने की बात प्रमुख रूप से लिखी हुई है। इस दौरान मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन सांसद ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सड़कों पर भी यह आंदोलन उतरेगा। किसी भी हालत में शिक्षण संस्थान को बर्बाद नहीं होने देंगे। कानून का राज कायम कराने के लिए प्रदेश भर में बड़े आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें
Sushma Swaraj की अंतिम यात्रा में गईं मायावती तो बसपा के इस बड़े नेता ने दे दिया इस्तीफा
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- डर और दहशत का माहौल बना रखा है सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ऐसा तो इमरजेंसी के जमाने में भी नहीं हुआ। सरकार अराजकता पर उतर आई है। प्रदेश में धरना है पर हमें वहां जाने से रोका जा रहा है। चारों तरफ पुलिस ही पुलिस लगा दी है। डर और दहशत का माहौल बना रखा है। आजम खान से सरकार और प्रशासन दुश्मनी मानकर काम कर रहा है। यह भी पढ़ें