यह भी पढ़ें
सपा सांसद का बयान, देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं, मॉब लिंचिंग के नाम पर हो रहा मुसलमानों का क़त्ल
आजम ने भी की थी शिरकत दरअसल, रविवार को रामपुर के सपा जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के यहां रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ था। इसमें नए सांसद आजम खान ने भी शिरकत की थी। वहां आजम खान ने संकेत दिए कि वह सांसदी से इस्तीफा दे सकते हैं। फिलहाल सांसद बनने के बाद वह विधायक पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज चुके हैं। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। नौ बार रह चुके हैं विधायक आपको बता दें कि आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा को 1 लाख से ज्यादा मतों से पराजित किया था। पहली बार सांसद बनने से पहले आजम खान नौ बार रामपुर से विधायक भी रह चुके हैं। कार्यक्रम में आजम खान ने बताया कि उन्होंने विधायक पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। इसके बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देने के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अब वह रामपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में उतरने की सोच रहे हैं। उनका कहना है कि उपचुनाव के बाद सोचा जाएगा कि वह विधायक रहेंगे या सांसद। उन्होंने कहा कि रामपुर के लोगों को वह कैसे छोड़ सकते हैं। उनका ख्याल तो रखना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें