गर्म पानी की भाप नहीं बचाती है वायरस से कोरोना से जुड़ी अफवाहों को रोकने के लिए रामपुर डीएम ने कई सारे ट्वीट किए हैं। उन्होंने इनके जरिए लोगों को इन अफवाहों की सच्चाई से रूबरू कराया है। डीएम ने एक पोस्ट शेयर की है। इसके अनुसार, कोविड—19 मच्छर के काटने से नहीं फैलता है। यह संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से निकली बूंदों से फैलता है। एक अन्य पोस्ट में कहा गया है कि गर्म पानी की भाप कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बचाती है। इससे बचने के लिए उचित दूरी और बार—बार हाथ धोना ही उचित और बेहतर उपाय है।
यह भी पढ़ें
Lockdown में अगर आपको नहीं मिल रहा है फ्री राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत
शराब पीने सेहत के लिए खतरनाक एक और अफवाह फैल रही है कि शराब पीने से इस वायरस से बचा जा सकता है। इसको लेकर बताया गया है कि शराब पीने से इस वायरस से नहं बचा सकता है। बल्कि यह किसी के भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। एक और भ्रांति फैल रही है कि उच्च तापमान पर यह वायरस नष्ट हो जाएगा। इसका जवाब यह मिला कि यह वायरस अभी नया है। अभी तक इसके उच्च तापमान में नष्ट होने का कोई प्रमाण नहीं है। बेहतर होगा कि इसे बचा जाए। यह भी पढ़ें
स्पेशल: महिला पुलिसकर्मियों ने डंडा छोड़कर थामीं सिलाई मशीन, 6 सिपाही रोज बना रही हैं 1500 मास्क
नियमित गरारे से वायरस से बचाव की पुष्टि नहींडीएम द्वारा की गई पोस्ट के मुताबिक, कोविड—19 वायुजनित रोग नहीं है। यह मुख्य रूप से संक्रमित शख्स के बोलने, खांसने और छींकने से निकली बूंदों से फैलता है। एक और पोस्ट वायरल हो रही है कि नमक या लवण युक्तपानी के नियमित गरारे करने से वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। इसको लेकर कहा गया कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है। हालांकि, गरारे करने से गले की खराश दूर करने में मदद मिल सकती है।