scriptBudget 2020: मोदी सरकार के बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया जानकर आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर | reactions of leaders on budget 2020 | Patrika News
रामपुर

Budget 2020: मोदी सरकार के बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया जानकर आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Highlights:
-बजट पेश होने के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है
-इस दौरान रामपुर के दिग्गज नेताओं से उनकी प्रतिक्रिया मिली
-हालांकि आजम खान के रामपुर में नहीं होने के चलते उनकी व उनके परिवार की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी

रामपुरFeb 02, 2020 / 05:09 pm

Rahul Chauhan

102352-budgetillumain.jpg
रामपुर। हिंदुस्तान की पार्लिमेंट से बजट पेश होने के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इस दौरान रामपुर के दिग्गज नेताओं से उनकी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि आजम खान के रामपुर में नहीं होने के चलते उनकी व उनके परिवार की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें

बजट 2020 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, जानिए क्या बाेले अलग-अलग दलों के नेता

बजट पर भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश होने पर कहा कि यह बजट कृषि और ग्राम विकास को गति प्रदान करने वाला है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला तथा गरीब एवं आम नागरिकों के लिए विकास के नए अवसर पैदा करने वाला है। बजट से गांव, गरीब, किसानों, मजदूरों का कल्याण होगा। यह बजट गरीबों और किसानों के हित में हैं। इस बजट में मोदी सरकार ने महिलाओं समेत समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है।
वहीं नवाब घराने की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने कहा कि भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की हालत है। इस पर कोई ठोस रणनीतिक योजना इस बजट में नहीं थी। इतिहास में सबसे लंबा बजट था, लेकिन बजट मे कुछ नहीं है। सिर्फ खोखला है। सरकार ने यह मान लिया कि देश की अर्थव्यस्था खतरे में है। बजट से यह साबित हो गया है।
यह भी पढ़ें

सरकारी विभाग में नौकरी का सपना देखना पड़ा भारी, अब लगाने पड़ रहे थाने के चक्कर, देखें वीडियो

जल शक्ति मंत्री बलदेव ओलख बोले ने कहा कि जो पार्लियामेंट में बजट पेश किया गया है वह ऐतिहासिक है। इस बजट में सभी वर्गों के लोगों का ख्याल रखा गया है। देश की आर्थिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए तमाम सारी चीजें सामने रखी गई हैं। अब तमाम चीजों की चुनौती भी हमारे सामने हैं। पहले से भी हर चुनौती का सामना किया है। महंगाई का भी हम सामना कर रहे हैं। मंगाई को जड़ से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इस कोशिश में आपके सहयोग की जरूरत है।
वहीं बीजेपी विधायक राजबाला का कहना है कि यह बजट गरीबों के दलितों के आंकड़ों के पिछड़ों के हितों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। मैं मोदी जी और उनकी पूरी की पूरी कैबिनेट को बधाई देना चाहती हूं कि उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया। इस वजह से किसी को भी नुकसान नहीं है और जो लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि यह बजट क्या है। अगर इसको समझेंगे तभी जानेंगे और जानेंगे तो बजट को यकीनन जरूर मानेंगे।

Hindi News / Rampur / Budget 2020: मोदी सरकार के बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया जानकर आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो