रामपुर

रामपुर में मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से बना रहा रावण, बाकी दिनों आतिशबाजी-लाइटिंग का करते हैं काम

Rampur News: यूपी के रामपुर में एक मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से रावण बना रहा है। उनका कहना है कि उन्हें इस काम के लिए मान सम्मान मिलता है। साल में सिर्फ दो महीने रावण बनाने का काम चलता है। बाकी दिनों आतिशबाजी और लाइटिंग का काम करते हैं।

रामपुरOct 11, 2024 / 03:59 pm

Mohd Danish

रामपुर में मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से बना रहा रावण

Rampur News Today: रामपुर जिले में मुस्लिम परिवार की तीन पीढ़ियों से रावण का पुतला बनाने का सिलसिला आज भी जारी है। रामलीला के मंचन में दहन किए जाने वाला रावण का पुतला मुस्लिम परिवार करीब 50 साल से भी ज्यादा वर्षों से बना रहा है। इनके बनाए पुतले को रामपुर के साथ-साथ उत्तराखंड और आसपास के जनपदों में लोग लेकर जाते हैं।
कारीगर नासिर बताते हैं कि मेरा इस काम में पूरा बचपन ही गुजर गया। लगभग 21 साल हो गए हैं। इससे पहले मेरे वालिद बनाते थे, उन्हें भी कम से कम 50 साल हो गए हैं। मेरे भाई को भी 40 से 50 साल हो गए। यह परंपरा हमारे दादा के समय से चली आ रही है। रावण के पुतले उत्तराखंड जा रहे हैं। रुद्रपुर, गदरपुर, बिलासपुर, हल्द्वानी काफी जगह यह जाते हैं।
यह भी पढ़ें

रेल की पटरी पर रखे पत्थर, हादसे का शिकार होने से बची मेमो एक्सप्रेस, जांच शुरू

यह काम अभी हमने 3 महीने से शुरू किया है और इस सीजन में हमने 50 पुतले रावण के बना दिए हैं। इस काम में 25 लोग लगे हुए हैं। एक रावण का पुतला तकरीबन 10 दिन में बनता है। इसे बनाने में बांस, कागज के साथ-साथ बहुत सारा सामान लगता है। इसके अलावा हमारा शादी विवाहों में पटाखे का काम है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rampur / रामपुर में मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से बना रहा रावण, बाकी दिनों आतिशबाजी-लाइटिंग का करते हैं काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.