रामपुर

दो साल से पाकिस्तान में पत्नी-बच्चों समेत फंसा रामपुर का युवक, बूढ़ी मां की पथराई आंखें, पीएम मोदी से लगाई गुहार

Rampur News: साले की शादी में पाकिस्तान गया युवक पत्नी व बच्चों के साथ वहीं फंस गया है। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद उन्होंने रामपुर में रहने वाले परिवार को पूरी बात बताई। जिसके बाद अब परिवार के लोगों ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए उनको वापस वतन बुलाने की मांग की है।

रामपुरAug 12, 2024 / 07:54 am

Mohd Danish

Rampur News

Rampur News In Hindi: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, साले की शादी में पाकिस्तान गया युवक पत्नी व बच्चों के साथ वहीं फंस गया है। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद उन्होंने रामपुर में रहने वाले परिवार को पूरी बात बताई, जिसके बाद अब परिवार के लोगों ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए उनको वापस वतन बुलाने की मांग की है। इस संबंध में परिवार वालों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। वहीं पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने भी करीब सात माह पूर्व भारत और पाकिस्तान के उच्चायोग को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था। उन्होंने जल्द से जल्द पाकिस्तान में फंसे लोगों को भारत भेजवाने का आग्रह किया था।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के मोहल्ला कूंचा काजी गली निवासी स्थित माजिद हुसैन की शादी पाकिस्तान के कराची निवासी ताहिर जबीन से वर्ष 2007 में हुई थी। ताहिर जबीन लांग टर्म वीजा के साथ रामपुर में रहती थी। यहां पर उसके तीन बच्चे हुए। परिवार वालों के अनुसार माजिद अपने साले की शादी में अपनी पत्नी व बेटे हैदर अली, बेटी सैयदा व बेटा अब्दुल रब के साथ 2022 में पाकिस्तान गए थे, लेकिन दो साल बाद भी वह नहीं लौटे। परिवार के लोग बताते हैं कि पिछले दो साल से माजिद अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में फंसे हुए हैं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री उनके भाई व उनके परिवार के सदस्यों को वापस भारत लाने में उनका सहयोग करें।

बूढ़ी मां की पथराई आंखें, बेटे-बहू को कर रही याद

मेराज की बूढ़ी मां फहमीदा अपने बेटे को याद कर रोती हैं। फफक कर कह रही हैं कि उनका बेटा चार अक्तूबर 2022 को अपने साले की शादी में परिवार समेत पाकिस्तान गया था। उस समय परिवार खुश था, लेकिन उस वक्त क्या पता था कि उनका बेटा व बहू के वापस आने में दिक्कत होगी। उनका कहना है कि बेटा बहू और पोते की बहुत याद आती है। सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और उनके परिवार के सदस्यों को वापस बुलाना चाहिए। बेटे व बहू व पोते की याद बहुत सताती है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद समेत यूपी के इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, आ गई मौसम विभाग की चेतावनी

भाई से बोला माजिद पाकिस्तान में घुटता है दम, आती है घर की याद

माजिद हुसैन के भाई माहिर हुसैन का कहना है कि उनका भाई फोन पर अक्सर वापस घर आने की बात कहता है। वह कहता है कि पाकिस्तान में अब दम घुट रहा है। घर वालों की बहुत याद आती है। मुझे वापस घर बुला लो।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rampur / दो साल से पाकिस्तान में पत्नी-बच्चों समेत फंसा रामपुर का युवक, बूढ़ी मां की पथराई आंखें, पीएम मोदी से लगाई गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.