रामपुर से नौ बार रह चुके हैं विधायक रामपुर ( Rampur ) से 2019 का लोकसभा ( Lok Sabha ) चुनाव जीतने के बाद पहली बार संसद पहुंचे आजम खान ( Azam Khan ) नौ बार रामपुर से विधायक रह चुके हैं। कहा जाता है कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर बिना आजम खान की मर्जी के उम्मीदवार तय नहीं किए जाते हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में उम्मीवार को लेकर ही उनकी पार्टी में ठन गई थी। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार टांडा से विधायक हैं जबकि पत्नी तंजीन फातिमा राज्यसभा सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें
आजम खान का बड़ा बयान, यूपी के इस जिले को दूसरा कश्मीर बनाने की हो रही कोशिश
भाजपा उतार सकती है जया प्रदा को 2019 के लोकसभा चुनाव में आजम खान ( Azam Khan ) ने सपा के टिकट पर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की उम्मीदवार जया प्रदा ( Jaya Prada ) को एक लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी। इसके बाद रामपुर विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। जया प्रदा की आजम खान से अदावत जगजाहिर है। चर्चा चली कि यहां से भाजपा जया प्रदा को उतार सकती है। इस बीच चर्चा यह भी चली कि सपा यहां से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उतार सकती है। डिंपल यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से चुनाव हार गई थी। यह भी पढ़ें