यूपी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 31 मरीजों की मौत मामला क्षेत्र के गांव किशनपुर-मौलागढ़ का है जहां एक पोल्ट्री फार्म में अचनाक हजारों मुर्गियां मर गईं। मरीं हुई मुर्गियों को पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों ने रात में ही सुनसान जगह जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर दबा दिया गया। सूचना से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। इलाके के लोग बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं। मामले की सूचना गांव के पूर्व प्रधान सरदार हरपाल सिंह ने स्वार एसडीएम को दे दी। जिस पर एसडीएम ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
उधर, इस प्रकरण में एसडीएम यमुनाधर चौहान ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, संबंधित लेखपाल को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।