प्रशासन लगातार कस रहा शिकंजा रामपुर से समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के सांसद आजम खान पर अब तक करीब 65 मुकदमे हो चुके हैं। जमीन कब्जाने के कई मामलों में प्रशासन उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में उनकी जौहर यूनिवर्सिटी ( Mohammad Ali Jauhar University ) पर भी पुलिस ने छापा मारा था। वहां से चोरी की कई किताबें और शेर की दो प्रतिमाएं पुलिस ने बरामद की थीं। पुलिस ने आजम खान ( Azam Khan ) के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को भी हिरासत में लिया था। हालांकि, साढ़े पांच घंटे में उन्हें छोड़ दिया गया था। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( akhilesh yadav ) ने सपाइयों से गुरुवार को रामपुर में जाम होने को कहा था। इस पर रामपुर प्रशासन ने जिले में धारा 144 का हवाला देते हुए किसी को भी जनपद की सीमा में एंट्री करने पर कार्रवाई की बात की थी। इसके बाद गुरुवार को भी पुलिस ने आजम अब्दुल्ला को भी फिर से हिरासत में लिया था।
यह भी पढ़ें