रामपुर

Rampur Police Encounter: पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर के आरोपी सहित दो दबोचे, एक के पैर में गोली लगी

Rampur Police Encounter: यूपी के रामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर के एक आरोपी सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें गैंगस्टर के आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामपुरAug 14, 2024 / 07:59 am

Mohd Danish

Rampur Police Encounter

Rampur Police Encounter: रामपुर के थाना भोट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर के एक आरोपी सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। भोट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गश्त के दौरान प्रधान लाला ग्राम इन्ड्री के आम के बाग के सामने एक लाल रंग की मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिए, जो पुलिस की जीप को देखकर अचानक घबरा गए।
मोटर साइकिल चलाने वाला व्यक्ति अपने मुंह पर गमछा बांधे हुए था। चेकिंग करते समय पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल को बाई ओर मोड़ कर भागने लगे। जिसमें गीली जमीन होने के कारण मोटर साइकिल फिसल गई। थाना भोट पुलिस टीम ने दोनों को रोकने के लिए कहा, लेकिन दोनों व्यक्ति पुलिस पर फायर करने लगे। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन 20 जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

पुलिस ने घायल और उसके साथी अभियुक्त को मौके से पकड़ लिया। दोनों के पास से दो तमंचे व चार कारतूस व एक कारतूस का खोखा, एक लाल रंग की मोटर साइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामपुर भिजवाया गया है। आरोपियों की पहचान गोली लगने वाला मोबिन निवासी ग्राम खंडिया थाना अजीमनगर रामपुर, अब्दुल करीम निवासी ग्राम पीपलगांव थाना भोट रामपुर के रूप में हुई। मोबिन पर अजीमनगर थाने में गैंगस्टर में निरुद्ध सहित नौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rampur / Rampur Police Encounter: पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर के आरोपी सहित दो दबोचे, एक के पैर में गोली लगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.