रामपुर

Rampur News: रामपुर पुलिस ने पकड़ा सागौन की लकड़ी का जखीरा, फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज

Rampur News: यूपी के रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की गई सागौन लकड़ी का जखीरा बरामद किया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 12 नग सागौन लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

रामपुरDec 08, 2024 / 05:37 pm

Mohd Danish

यह सांकेतिक तस्वीर है।

Rampur News: रामपुर पुलिस ने उत्तराखंड से काटकर लाई जा रही सागौन की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। लकड़ी की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने लकड़ी कारोबारी को भी पकड़ लिया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रामपुर जिले के कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के बाजपुर दिशा से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली स्वार की ओर आ रही है। जिसमें बिना परमिट सागौन की लकड़ी लदी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस बाजपुर रोड की ओर रवाना हो गई। ट्राली की जांच की गई तब उसमें 12 नग सागौन की लकड़ी के लदे हुए मिले। पुलिस ने लकड़ी कारोबारी अय्यूब को हिरासत में ले लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rampur / Rampur News: रामपुर पुलिस ने पकड़ा सागौन की लकड़ी का जखीरा, फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.