पुलिस के मुताबिक बीती रात बदमाश सगीर और उसके साथी की पुलिस टीम से मुटभेड़ हो गई। इस दौरान सगीर और उसके साथी ने मिलकर पुलिस टीम पर कई राउंड गोलियां चलाई । इसके बाद पुलिस टीम की तरफ से जबाबी फायरिंग में एक गोली सगीर के पैर में लग गई, जिससे वह वहीं गिर पड़ा, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल हो गया । घायल सगीर को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है ।
एसपी शिव हरी मीणा के मुताबिक रात में गश्त कर रही पुलिस टीम को एक बाइक सवार ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए रोड से जा रहे हैं। उस शक्स ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने मुझे लूटने का भी प्रयास किया था। हलाकि, वह शख्स उनसे बचकर भाग आया। पुलिस टीम ने उस बाइक सवार की बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने SHO और सीओ राहुल कुमार को मामले की जानकारी देते हुए उन्हें सबको वहां बुलाया और सभी ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 25000 का इनामी बदमाश सगीर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि सगीर का दूसरा साथी भाग जाने में कामयाब रहा। इस मुठभेड़ के बाद एसपी शिव हरि मीणा, एडिशनल एसपी अनिल कुमार, सीओ राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जीत सिंह समेत तकरीबन 3 दर्जन पुलिस के जवानों ने 3 घंटे तक रात में कई हेक्टेयर जमीन में लगे गन्ने के खेत में कांबिंग की। हालांकि, उस कांबिंग में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।
गिरफ्तार बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के कई जवान उसकी सुरक्षा में लगाए गए हैं। साथ ही संबंधित थाने की पुलिस 25000 के इनामिया बदमाश की अपराध कुंडली खंगालने में लगी है। बदमाश की हालत में सुधार होने के बाद उसका मेडिकल करवाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एसपी शिव हरि मीणा की रामपुर में पद संभालने के बाद यह पहला मुठभेड़ है । इस मुठभेड़ में वह खुद बदमाशों को ललकार रहे थे और उनकी पुलिस टीम उनके पीछे गन्ने के खेत में काम्बिंग कर रही थी।
रामपुर पुलिस ने बीते एक सप्ताह में तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था । पहला बदमाश बरेली ज़िले की पुलिस कांस्टेबिल का हत्त्यारा था, जो हत्त्या करके रामपुर में रह रहा था। उस पर वहां के एसएसपी ने 25 हज़ार का इनाम रखा था । कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने मुटभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेजा। दूसरा बदमाश बिलासपुर कोतवाली इलाके का था, जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेजा और बीती रात तीसरे बदमाश सगीर को पुलिस ने दबोच लिया।