ताकत बढ़ाना चाहेंगे आजम माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी यहां से आजम खान की बहू को टिकट दे सकती है। इससे पहले रामपुर से डिंपल यादव को भी टिकट देने की चर्चा चली थी। फिलहाल अब माना जा रहा है कि रामपुर में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए आजम खान परिवार के सदस्य को ही मैदान में उतार सकते हैं। माहौल देखकर इन चर्चाओं को भी बल मिल रहा है।
यह भी पढ़ें
देश के सबसे अमीर विधायक अब इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
नावेद मियां हो सकते हैं भाजपा में शामिल वहीं, भाजपा की तरफ से पहले फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा का नाम सामने आ रहा था। चर्चा चल रही थी कि भाजपा फिर से रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को मौका दे सकती है। अब फिलहाल कांग्रेस के एक मुस्लिम नेता का भी रेस में है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नेता नवाब काजिम अली उर्फ नावेद मियां भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आजम खान और नवाब खानदान की अदावत भी काफी पुरानी है। काफी समय से नावेद मियां आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज करवा चुके हैं। वह गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद पत्र भी भेज चुके हैं। इसके बाद उनके भाजपा में आने की चर्चा जोर पकड़ने लगी। नावेद मियां मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन भी किया था। पत्रिका के साथ बातचीत में वह भाजपा में शामिल होने की बात हंस कर टाल गए थे। यह भी पढ़ें