मिलक थाना क्षेत्र में भी सामने आ चुका है मामला हाल ही में तीन तलाक ( Triple Talaq ) को लेकर लोकसभा (
Lok Sabha ) और राज्यसभा (
Rajya Sabha ) में बिल पास हुआ था। इसके बाद भी तीन तलाक ( Triple Talaq ) के कई मामले सामने आए थे। रामपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बिल पास होने के बाद जनपद में तीन तलाक का पहला मामला मिलक थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था। इसके बाद दूसरा केस स्वार थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है।
पिछले साल हुआ था निकाह स्वार निवासी महिला का कहना है कि उसका निकाह 3 अप्रैल 2018 को वहीं के रहने वाले युवक से हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में स्काॅर्पियो और 10 लाख रुपये की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। ससुरालियों ने 15 सितंबर 2018 को रामपुर के एक नर्सिंग होम में महिला का गर्भपात करा दिया।
पुलिस पर लगाया आरोप महिला ने आरोप लगाया कि 15 जुलाई 2019 को पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद देवर के साथ हलाला करवाने की बात कही गई। हलाला के बाद उसका पति से दोबारा निकाह कराने को कहा गया। देवर ने हलाला के नाम पर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद भी ससुरालियों ने उत्पीड़न करना बंद नहीं किया। आरोप है कि 29 जुलाई को ससुरालियों ने उससे मारपीट की। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत स्वार कोतवाली में दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली को दिया था प्रार्थना पत्र इसके बाद पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। उनके आदेश पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पति, ससुर, सास, देवर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी रीना सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर