सीएमओ साहब का आरोप है कि जांच के दौरान प्रिंसिपल मैडम ने बेहद कड़े तेवर दिखाते हुए उन्हें तीखे उत्तर दिए। यह पूछने पर कि क्या सभी छात्र निपुण हैं? प्रिंसिपल ने कहा कि सभी गधे घोड़े नहीं हो सकते। इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने सीएमओ साहब से यहां तक कह डाला कि मैं साथ में दो नाली बंदूक भी रखती हूं। किसी से डरने वाली नहीं।
महिला प्रिंसिपल के इस आचरण से क्षुब्ध सीएमओ साहब तुरंत वहां से चले आए। जब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की मीटिंग हुई तो उन्होंने अपना दुखड़ा सभी अधिकारियों के सामने सुनाया। उनकी बात सुनकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रिंसिपल को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। जवाब नहीं आने पर बीएसए ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है।