रामपुर

Video: दीवार पर टॉयलेट कर रहा था वकील, तभी पहुंच गया दूसरा वकील और फिर…

रामपुर में सार्वजनिक जगह पर टॉयलेट करने को ले कर भिड़े वकील, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रामपुरNov 29, 2018 / 12:23 pm

sharad asthana

दीवार पर टॉयलेट कर रहा था वकील, तभी पहुंच गया दूसरा वकील और फिर…

रामपुर। सार्वजनकि जगह पर टॉयलेट करने को लेकर दो वकीलों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने उनकी मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

Video: यूपी के इस जिले में 35 मिनट तक पुलिस और अनिल दुजाना गैंग के बीच हुई फायरिंग, तीन बदमाश व एक सिपाही घायल

चैंबर पर जा रहे थे वकील

घटना बुधवार को सुबह 10 बजे की है। उस वक्‍त तहसील स्वार के वकील अपने चैंबर पर जा रहे थे। इस बीच एक अधिवक्‍ता चैंबर के पास बनी दीवार के बराबर में टॉयलेट करने लगा। इस पर दूसरे वकील ने एेतराज जताया। इसको लेकर टॉयलेट कर रहे वकील ने दूसरे वकील पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक दोनों वकीलों में मारपीट हुई। मारपीट की सूचना पर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष ने दोनों पक्षों में समझौता कराया। बार एशोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि समझौता कराकर दोनों के बीच झगड़ा खत्‍म करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

तीन करोड़ का बकाया न चुकाने पर इस बड़े बिल्‍डर को किया जेल में बंद

Hindi News / Rampur / Video: दीवार पर टॉयलेट कर रहा था वकील, तभी पहुंच गया दूसरा वकील और फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.