घरों के बाहर पुलिस बल रहा तैनात
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल संभल जाने वाला था। जिसमें रामपुर से एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू, पूर्व विधायक संजय कपूर, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया। ताकि, वे लोग संभल नहीं जा सकें। इस बीच घरों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। कांग्रेसियों को किया हाउस अरेस्ट
एआईसीसी के सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू ने बताया कि कांग्रेसियों को हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि संभल में कांग्रेसी मोहब्बत की दुकानें खोलने के लिए जा रहे थे। कांग्रेसी अहिंसा को मानने वाले लोग हैं। भाजपा देश में नफरत फैला रही है। लेकिन, राहुल गांधी ने देश में मोहब्बत फैलाने का काम किया है। कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संभल जाकर यह घटना के बारे में जानना चाहता था। लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया है।