एक प्रोग्राम के दौरान आपत्तिजनक बयानबाजी का वीडियो
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के बेटे और भाजपा नेता मुस्तफा हुसैन ने सिविल लाइंस कोतवाली में सांसद आजम खान, मुरादाबाद सांसद डॉ एसटी हसन समेत सात सपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 30 जून को मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें रामपुर के सांसद आजम खान, उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला, मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन, रामपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजहर खां, सम्भल के सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां आदि शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम में एसटी हसन और आजम खान ने लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे थे। दोनों के भाषण का वीडियो वायरल हो गया। इसका पता लगने पर भाजपा नेता ने सातों नेताओं के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि तहरीर में जितने नाम दिए गए हैं, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आजम खान पर 24 घंटे में दर्ज कराया गया था दूसरा मुकदमा
गौरतलब है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में एक दिन पहले ही यानि सोमवार को भी सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस शिकायत में भी आजम समेत ग्यारह लोगों को आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोपी बनाया गया। जिसका वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत दी। ऐसे में भाजपा नेता आकाश की शिकायत पर आजम खान व अन्य 11 के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 504, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।