रामपुर

आजम खान समेत इस पूर्व पुलिस अधिकारी और थाना अध्यक्ष पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मुख्य बातें

आजम खान समेत इन लोगों पर दर्ज हुआ यह 27वां मुकदमा
इन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
तत्कालीन थाना अध्यक्ष पर भी शिकायतकर्ता ने लगाये सहयोग करने के आरोप

रामपुरAug 04, 2019 / 04:16 pm

Nitin Sharma

रामपुर। सपा के दिग्गज नेता और रामपुर सांसद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसकी वजह तमाम छापेमारी के बाद अब उनके खिलाफ जौहर विश्वविद्यालय में जमीन कब्जाने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। जमीन कब्जाने के आरोपों में यह उनके खिलाफ 27 वां मुकदमा है। इतना ही नहीं इसमें सपा सांसद आजम खान के साथ ही पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह का नाम भी शामिल है।

Bulandshahr: पुलिस से भरे थाने में हथियार लेकर अचानक पहुंच गया ये कुख्यात इनामी बदमाश, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

जानकारी के अनुसार, आलियागंज थाना क्षेत्र के अजीमनगर निवासी असरार अली ने शनिवार को पुलिस को आजम खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन खान व अजीमनगर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी ने उसके उपर जबरदस्ती जमीन कब्जाने के लिए अत्याचार और उत्पीडऩ किया। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे 15 घंटे तक हवालात में कैद रखा। पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इस जमीन से अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि गांव में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण के समय आजम खान ने उसकी जमीन विश्वविद्यालय को देने के लिए उस पर दबाव बनाया। जब वह राजी नहीं हुआ, तो थाने में रखा गया।

Baghpat: बर्थ-डे पर गोली से केक काटने वाला युवक तमंचा लेकर पहुंचा थाने, बोला- फायर करने में आता है मजा

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं बता दें कि आजम खान समेत उनके सहयोगियों के खिलाफ जमीन कब्जाने के अब तक 27 मुकदमे दर्ज हो गये है। अब अजीमनगर में सपा सांसद आजम खान, पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 447, 389 और 506 में केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Rampur / आजम खान समेत इस पूर्व पुलिस अधिकारी और थाना अध्यक्ष पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.