जानकारी के अनुसार, आलियागंज थाना क्षेत्र के अजीमनगर निवासी असरार अली ने शनिवार को पुलिस को आजम खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन खान व अजीमनगर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी ने उसके उपर जबरदस्ती जमीन कब्जाने के लिए अत्याचार और उत्पीडऩ किया। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे 15 घंटे तक हवालात में कैद रखा। पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इस जमीन से अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि गांव में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण के समय आजम खान ने उसकी जमीन विश्वविद्यालय को देने के लिए उस पर दबाव बनाया। जब वह राजी नहीं हुआ, तो थाने में रखा गया।
इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं बता दें कि आजम खान समेत उनके सहयोगियों के खिलाफ जमीन कब्जाने के अब तक 27 मुकदमे दर्ज हो गये है। अब अजीमनगर में सपा सांसद आजम खान, पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 447, 389 और 506 में केस दर्ज किया गया है।