पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार घटना मुरादाबाद-बाजपुर हाईवे से सटे पेट्रोल पंप के सामने मझरा- खुशहालपुर मार्ग की है। जहां पर जंगल में बुधवार दोपहर एक किन्नर का शव मिला। दिनदहाड़े किन्नर के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वहीं किन्नर की हत्या किसी धारधार हथियार से की गई है। कोतवाली स्वार सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी । सबसे पहले तो शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारों का पता लगाया जा रहा है।