यह भी पढ़ें
Lockdown में तस्करी करने लगे युवक, 11 लाख रुपये और 200 किलो गांजा बरामद
उसी दौरान पुलिस ने 40 किलो प्रतिबन्धित पशु का मांस व पशु काटने के उपकरण बरामद कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य आरोपी नदी में कूदकर ज़गल की ओर भाग गए थे। मामले में जुल्फेकार आदि चार नामजद तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना अजीम नगर मे मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस द्वारा उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। शुक्रवार को थाना अजीमनगर पुलिस द्वारा प्रकाश में आये तीन ओर अभियुक्तगणों को कुम्हरिया बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। यह लोग प्रतिबंधित पशुओं को जंगल में पकड़कर वध करते थे और पशुओं का मास गांव गली कस्बों के मोहल्लों में बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे पुलिस इनके फिराक में थी जैसे ही पुलिस में इन को गिरफ्तार करने के लिए कोशिश की तीनों गिरफ्तार हो गए और उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने तीनों को मुख्य न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जहां मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें