Twitter पर पूछा सवाल पुल्कित सक्सेना ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि रामपुर (Rampur) के रास्ते बाई रोड रुद्रपुर (Rudrapur) जाना चाहते हैं। खबरों में आया है कि रामपुर में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई है। उन्होंने पूछा कि क्या रामपुर के रास्ते जाना सुरक्षित है। इस पर रामपुर पुलिस ने जवाब दिया कि रास्ता साफ हैं। आप रामपुर के रास्ते रुद्रपुर जा सकते हैं। बता दें कि शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में रामपुर में बंद का ऐलान किया गया था। इस दौरान हाथी खाना चौराहे पर भीड़ हिंसक हो गई थी। इसमें कई गाड़ियों को आग लगाई गई थी और पुलिस पर पथराव किया गया था। हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी।