यह भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा बदलाव, पुलिस कमिश्नर को मिली पावर, 6 महीने के लिए लोगों को दे सकेंगे गनर 18 जून को टीवी चैनल चलाने वाले मीडिया हाउस एयरवेज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर जिब्रान खटक ने इस नोटिस का जवाब भेजा है। अपने जवाब में चैनल की ओर से सीरियल में रफत जमानी बेगम की तस्वीर दिखाये जाने पर खेद व्यक्त किया गया है। मीडिया हाउस के मैनेजर ने कहा है कि नौलखा से रफत जमानी बेगम की तस्वीर वाले सीन हटा दिये गए हैं और सभी सोशल प्लेटफोर्म्स से भी इस एपिसोड को डिलीट कर दिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं किया जायेगा। यह भी पढ़ें
Covid-19 के बीच CCSU में 30 सितंबर से शुरू होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षा, बैठक में हुआ फैसला नवाब काज़िम अली खां ने बताया कि पाकिस्तानी मीडिया हाउस पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने वहीं के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता लाहौर निवासी अली सिबतैन फाज़ली के माध्यम से क़ानूनी प्रक्रिया शुरू की थी। चैनल की ओर से आए जवाब के बाद उनका उददेश्य पूर्ण हो गया है। इस कार्य में इस्लामाबाद निवासी बिज़नेसमैन असद उल्लाह काज़मी ने भी सहयोग किया है। उन्होंने दोनों का आभार व्यक्त किया है।