रामपुर

Rampur News: रेलवे लाइन पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, नहीं हो पाई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

Rampur News: यूपी के रामपुर में रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

रामपुरJan 05, 2025 / 08:55 pm

Mohd Danish

Rampur News: रेलवे लाइन पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव..

Rampur News Today: रामपुर जिले के गांव भैंसिया ज्वालापुर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने पर हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के अनुसार, गांव भैंसिया ज्वालापुर में रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में डंपर ने मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, एक गंभीर

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए थानों से संपर्क किया जा रहा है। वहां से गुमशुदा लोगों की सूची मंगवाई गई है। जल्द शव की शिनाख्त करा ली जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rampur / Rampur News: रेलवे लाइन पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, नहीं हो पाई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.