25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में नाबालिग लड़की फिर पहुंची प्रेमी के घर, शादी की जिद पर अड़ी, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Rampur News: यूपी के रामपुर में एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी से शादी की जिद पकड़ ली और दूसरी बार उसके घर जा पहुंची। युवक के परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Minor girl again reached her lover house in Rampur

Minor girl again reached her lover house in Rampur

Minor girl again reached her lover house in Rampur: रामपुर के मसवासी चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पकड़ ली। लड़की दूसरी बार प्रेमी के घर जा पहुंची, जिससे युवक के परिवार में हड़कंप मच गया।

पुलिस को दी गई सूचना

युवक के परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को उसके घर भेज दिया। लेकिन बीती देर शाम किशोरी फिर से अपने गांव से नगर के एक मोहल्ले में पहुंच गई और प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी।

समझाने पर भी नहीं मानी किशोरी

कई लोगों ने किशोरी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को फिर से सूचना दी गई। पुलिस ने रात में ही किशोरी के माता-पिता को बुलाया।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू, 13 जिलों में हीटवेव का कहर, इन इलाकों में लू की चेतावनी

पंचायत में हुआ समझौता

पुलिस चौकी में दोनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। ग्रामीणों की उपस्थिति में किशोरी को उसके परिवार को सौंप दिया गया। पंचायत में दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि वे युवक और किशोरी को समझाकर रखेंगे। इस समझौते के बाद मामला शांत हुआ।