रामपुर

रामपुर : खनन माफिया पर कार्रवाई करने गई नायब तहसीलदार की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, की अंधाधुंध फायरिंग

रामपुर में नायब तहसीलदार की टीम द्वारा खनन से रोकने का प्रयास किया तो दबंगों ने नायब तहसीलदारों और उनके दोनों ड्राइवर को पीट दिया। हमलावरों ने फायरिंग भी की। डीएम के आदेश तहरीर गंज कोतवाली में दी गई है।

रामपुरJun 19, 2022 / 11:15 am

Jyoti Singh

स्वार रोड मंडी समिति के पास खनन से भरा ओवरलोड ट्रक पकड़ने से रोकने कर कुछ माफियाओं ने नायब तहसीलदारों व उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं माफियाओं ने तहसीलदारों व उनकी टीम को दौड़ा कर पहले मारपीट की फिर उन पर फायरिंग भी की। जिसके बाद टीम जान बचाकर वहां से छिपकर निकली। पहले तो तहसील अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन मामले को दबाते रहे लेकिन जैसे ही मामला डीएम के संज्ञान में आया तो शनिवार रात नौ बजे घटना की तहरीर गंज कोतवाली पुलिस को दी गई।
मारपीट करते हुए तहसीलदार पर की फायरिंग

बता दें कि मामला शनिवार की सुबह का है। यहां नायब तहसीलदार संजय कुमार और नायब तहसीलदार शिव प्रकाश अपनी टीम समेत स्वार रोड पर सैंजनी नानकार के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खनन के ट्रक को देखते हुए उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक नहीं रुका। इस पर टीम ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक को रोककर उसे तहसील लाने लगे। तभी वहां खनन के धंधेबाज कार से पहुंच गए और उन्होंने नायब तहसीलदार और टीम से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने टीम पर फायरिंग की और ट्रक अपने साथ ले जाने लगे।
यह भी पढ़े – 12वीं मंजिल से लटक रहे दोस्त को बचाने गया था अब्दुल, तभी हुआ भयंकर हादसा, जानें पूरा मामला

डीएम ने मामले में सख्ती बरतते हुए दिया ये आदेश

बताया जाता है कि जब टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दबंगों ने नायब तहसीलदारों और उनके दोनों ड्राइवर को पीट दिया। हमलावरों ने फायरिंग भी की। किसी तरह टीम जान बचाकर वहां से आ गई। पहले तो उन्होंने घटना को दबाने का प्रयास किया लेकिन बाद में घटना की जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को हो गई तो उन्होंने सख्ती बरती।
यह भी पढ़े – नुपुर शर्मा टिप्पणी विवाद: आरोपियों से सम्पत्ति नुकसान की पाई-पाई वसूलेगी UP सरकार, विभागों से मांगा गया ब्योरा

मारपीट व जानलेवा हमला करने में मुकदमा दर्ज

डीएम के आदेश के बाद नायब तहसीलदार संजय कुमार की ओर से तहरीर गंज कोतवाली में दी गई, जिसमें उन्होंने सोने की चेन लूटने का भी आरोप लगाया है। गंज कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने रात नौ बजे बताया कि मामले की तहरीर मिल गई है। हमलावरों पर मारपीट व जानलेवा हमला करने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं डीएम ने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ सालभर में 52 करोड़ का जुर्माना डाला गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Rampur / रामपुर : खनन माफिया पर कार्रवाई करने गई नायब तहसीलदार की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, की अंधाधुंध फायरिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.