रामपुर

Lok Sabha Election 2019: यूपी की इस लाेकसभा सीट पर हैं सबसे ज्‍यादा मुस्लिम फिर भी जीती भाजपा- देखें वीडियो

– पूरे देश में सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
– रामपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव 23 अप्रैल को होगा
– जनपद में मतदान के लिए बनाए गए हैं 1102 मतदान केंद्र

रामपुरMar 11, 2019 / 03:10 pm

sharad asthana

Lok Sabha Election 2019: यूपी की इस लाेकसभा सीट पर हैं सबसे ज्‍यादा मुस्लिम फिर भी जीती भाजपा

रामपुर। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव होगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। रामपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव 23 अप्रैल को होगा। इसके लिए 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 4 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद 8 अप्रैल को नाम वापसी का आखिरी दिन है। जनपद में मतदान के लिए 1102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबक‍ि 1946 मतदेय स्‍थल हैं।
यह भी पढ़ें

Video: चुनाव के ऐलान से पहले सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, इन जिलों में 24 घंटे आएगी बिजली

51 फीसदी मुस्लिम आबादी है यहां पर

रामपुर लोकसभा सीट की गिनती उत्‍तर प्रदेश की सबसे ज्‍यादा मुस्लिम बहुल सीटों में होती है। यहां करीब 51 फीसदी मुस्लिम आबादी है जबक‍ि 49 फीसदी हिंदू आबादी। रामपुर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व पूर्व मंत्री आजम खान का गृह जिला भी है। इसके बावजूद 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के डॉ. नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी। सपा के नसीर अहमद खान यहां से दूसरे नंबर पर रहे थे। डॉ. नेपाल सिंह ने दो फीसदी मतों से 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता का उल्‍लंघन होने पर ऐसे करें शिकायत

सबसे ज्‍यादा बार कांग्रेस के खाते में गई सीट

आजादी के बाद से ही इसकी गिनती मुस्लिम बहुल सीटों में से होती रही है। यहां से सबसे पहले 1952 में कांग्रेस के डॉ. अबुल कलाम आज़ाद ने विजय हासिल की थी। उसके बाद 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्‍जा रहा। 1977 में यह सीट भारतीय लोकदल के पास चली गई। इसके बाद फिर कांग्रेस के ज़ुल्फिकार अली खान ने लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीता। भाजपा ने 1991 में यहां खाता खोला। भाजपा के मुख्‍तार अब्‍बास नकवी 1998 में यहां चुनकर संसद पहुंचे। 2004 और 2009 में बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा को यहां सांसद चुना गया। कांग्रेस ने यहां कुल 10 बार चुनाव जीता है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2019: अखिलेश यादव वेस्‍ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, भेजा गया प्रस्‍ताव!

रामपुर लोकसभा क्षेत्र

कुल मतदाता- 1668473

महिला- 771074

पुरुष- 897232

अन्‍य- 167

विधानसभाएं

– स्‍वार

– चमरौआ

– बिलासुपर

– रामपुर

– मिलक
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2019: कैराना से टिकट के लिए यह सपा विधायक अपनी मां के लिए कर रहा पैरवी!

Hindi News / Rampur / Lok Sabha Election 2019: यूपी की इस लाेकसभा सीट पर हैं सबसे ज्‍यादा मुस्लिम फिर भी जीती भाजपा- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.