रामपुर

ट्रेन के लोको पायलट को जब आ गई नींद तो दिखा ऐसा नजारा

ट्रेन चालक की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। नींद में कॉपायलेट ने सिग्नल नहीं देखा और गाड़ी दौड़ा दी।

रामपुरJan 06, 2019 / 02:48 pm

Rahul Chauhan

ट्रेन के लोको पायलट को जब आ गई नींद तो दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो

रामपुर । अभी तक आपने चार पहिया वहान चलाने वालों के बारे में सुना होगा कि वह अक्सर नींद में गाड़ियां चलातें हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जब लॉकोपायलेट भी नींद में ट्रेन चला रहें हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जंक्शन से 27 किलोमीटर दूर मिलक रेलवे स्टेशन का है। जहां पर ट्रेन चालक की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। नींद में लॉकोपायलेट ने सिग्नल नहीं देखा और गाड़ी दौड़ा दी। जिसके चलते ट्रेन रेलवे ट्रेक पर दौड़ने के बजाए सीधे ट्रैक से बाहर हो गई। गनीमत यह रही कि सामने आ रही दूसरी ट्रेन अन्य ट्रेक से मेल खाती हुई सीधे निकल गई।
यह भी पढ़ें

पशुओं के साथ युवक कर रहा था ऐसा काम, तभी पहुंच गए लोग और फिर… देखें वीडियो

यह है पूरा मामला

शुक्रवार रात एक बजे मिलक रेलवे स्टेशन पर बरेली दिशा से रामपुर जा रही मालगाड़ी को मिलक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ा कर दिया गया। तभी रामपुर दिशा से बरेली की ओर जा रही महाराजा एक्सप्रेस के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया। मालगाड़ी के चालक नींद में होने के कारण ग्रीन सिगनल को देख कर माल गाड़ी आगे बढ़ा दी। जिसके कारण मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि तभी चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया।
यह भी पढ़ें : पिता ने भाई के साथ मिलकर बेटी और पत्नी से पहले किया गैंगरेप, अब कहता है…, देखें वीडियो

इसी दौरान बराबर से आ रही तेज रफ्तार में आ रही महाराजा एक्सप्रेस दौड़ती हुई प्लेटफॉर्म के बीच पटरी संख्या 3 पर सकुशल गुजर गई । गनीमत रही कि महाराजा एक्सप्रेस मालगाड़ी की चपेट में नहीं आई और दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। जिसके बाद स्टेशन मास्टर सचिन कुमार ने तत्काल घटना की जानकारी मुरादाबाद डिविजन को दी। देर रात को ही रेलवे के अधिकारी क्रेन लेकर मिलक स्टेशन पहुंचे और पटरी से उतरे माल गाड़ी के इंजन को दोबारा पटरी पर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें : इस महीने की 21-22 तारीख होगी खास, फिर ढाई साल बाद ही देख पाएंगे ऐसा नजारा, जानिए क्या है पूरा मामला

अधिकारियों ने माल गाड़ी के चालक की जमकर फटकार लगाई और उसे हादसे की वजह पूछी। चालक ने बताया कि वह थका हुआ था, जिसके कारण उसे नींद आ गई थी। नींद में होने के कारण महाराजा एक्सप्रेस को दिए गए ग्रीन सिग्नल को वह मालगाड़ी को ग्रीन सिग्नल दिया जाना समझ बैठा और गलती से उसने मालगाड़ी को आगे बढ़ा दिया। रेलवे अधिकारी माल गाड़ी के चालक को अपने साथ मुरादाबाद ले गए। दूसरे चालक को बुलवाकर मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान करीब एक घंटे के लिए ट्रेनों का संचालन ठप रहा।

Hindi News / Rampur / ट्रेन के लोको पायलट को जब आ गई नींद तो दिखा ऐसा नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.