यह भी पढ़ें
उपचुनाव को लेकर आज सहारनपुर के ननौता में रैली करेंगे यूपी सीएम
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में गुरुवार को जयाप्रदा ने रामपुर की चपटा कॉलोनी व तोपखाना गेट के पास जनसभाएं की। इस दौरान जयाप्रदा ने कहा कि अब आजम खान आंसू बहा रहे हैं तो अखबारों में बड़ा-बड़ा छप रहा है, लेकिन जब हम आंसू बहा रहे थे। रामपुर में गरीब मजदूरों के घर तोड़े जा रहे थे और बूढ़ी मां आंसू बहा रही थीं तब उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता था। जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान ने सत्ता में रहते हुए कभी एक भी महिला को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मेरी सांसद आजम खान से कोई नाराजगी नहीं है। मैं आज भी उन्हें अपना भाई मानती हूं और जब तक जीवित रहूंगी भाई मानूंगी, लेकिन उन्हें भी मुझे बहन मानना होगा और इज्जत करनी होगी।