जल्द ही पार्टी हाईकमान से करूंगी शिकायत लोकसभा चुनाव 2019 के गुरुवार को आए परिणाम में सपा नेता और गठंधन उम्मीदवार आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को करीब एक लाख मतों से हरा दिया। इससे वह काफी परेशान नजर आई। चुनाव के दौरान बयानबाजी को लेकर सबसे चर्चित रही इस लोकसभा सीट पर ज्यादातर लोगों की नजर थी। वहीं हार हाथ लगने पर जया प्रदा ने कहा कि उन्हें पार्टी के कुछ अपने ही नेताओं की वजह से ही हार का मुंह देखना पड़ा। अब इन नेताओं की शिकायत वह भाजपा हाईकमान और अमित शाह से करेंगी।
दाे बार इसी लाेकसभा से सांसद रह चुकी है जया प्रदा बता दें कि जया प्रदा रामपुर लोकसभा से दो बार सांसद रह चुकी है। इस बार वह भाजपा की उम्मीदवार के रूप में इस सीट से चुनाव मैदान में उतरी थी, लेकिन इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं नौ बार से रामपुर विधानसभा से विधायक रह चुके आजम खान यहां से पहली बार लोकसभा चुनाव लडऩे के साथ ही भारी मतों से जीत हासिल कर सांसद बन गये हैं।