रामपुर

चुनाव हारने के बाद भी जया प्रदा रामपुर में करेंगी ऐसा काम, जो न कर सके आजम खान, देखें वीडियो-

पूर्व सांसद जयप्रदा ने सांसद आजम खान और उनके बेटे पर लगाए गंभीर आरोप
कहा- ये लोग सिर्फ सियासत करना जानते हैं, काम करना नहीं
बोलीं- मैंने भेजा था प्रस्ताव, लेकिन आजम खान खारिज कर दिया

रामपुरJun 07, 2019 / 06:54 pm

lokesh verma

चुनाव हारने के बाद भी जया प्रदा रामपुर में करेंगी ऐसा काम, जो न कर सके आजम खान, देखें वीडियो-

रामपुर. लोकसभा चुनाव में आजम खान से हारने के बाद भी पूर्व सांसद जया प्रदा जनता से किया वादा निभाने के लिए रामपुर में ही हैं। शुक्रवार को जया प्रदा लालपुर डैम पहुंचीं और डैम पर बने अधबने पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही वह चुनाव नहीं जीती हूं, लेकिन यहां रुके हुए हुए विकास कार्यों को कराने के लिए जनता के बीच ही रहूंगी। उन्होंने कहा कि लालपुर डैम के पुल के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करवाने के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगी।
यह भी पढ़ें- जाम में फंसी एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बता दें कि लालपुर डैम का पुल अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ था। छोटा होने के कारण आए दिन यहां जाम की समस्या रहती थी। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने उस पुल को तुड़वाकर उसके स्थान पर नए पुल की बुनियाद रख दी, लेकिन इसके बाद में उनकी सरकार चली गई। इसके बाद आजम खान ने चुनाव से पहले कई बड़े-बड़े प्रदर्शन कर योगी सरकार से पुल बनाने की मांग की, लेकिन उनका सपना साकार नहीं हो सका। हालांकि अब पूर्व सांसद जयाप्रदा इस पुल को पूरा कराने की जिम्मेदारी ले ली है। अब देखने वाली बात ये होगी कि वह इस कब तक पूरा कराती हैं।
यह भी पढ़ें- मॉडल ऑफ द ईयर-2019 अवितेश चौधरी ने पहली बार खोले अपनी निजी जिंदगी के ये राज, देखें वीडियो-

दो विधानसभा क्षेत्र के किसान हैं प्रभावित
दरअसल, जिले की दो विधानसभा यानी स्वार टांडा और चमरोवा के लोगों का आवा-गमन इसी पुल के जरिये होता है। रोजाना हजारों की तादाद में लोग इसी पुल से होकर मुख्यालय पहुंचते हैं। फिलहाल प्रशासन ने यहां एक अस्थाई लकड़ी का पुल बनवाया है, जिससे लोग लोग गुजरते हैं। लेकिन, किसानाें को गेहूं-धान-गन्ना व अन्य फसल बेचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का अधिक रास्ता तय करना पड़ता है। किसानों की इस समस्या को दो साल से भाजपा की प्रदेश सरकार नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि जया प्रदा इसे कब तक बनवा पाती हैं।
यह भी पढ़ें- Video: प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञों में शुमार इस डॉक्टर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड की वजह सुन सहम गए लोग

आजम खान और उनके विधायक बेटे पर लगाए गंभीर आरोप
पुल का निरीक्षण करने पहुंची जया प्रदा ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि वह वर्तमान में स्वार टांडा के विधायक हैं, लेकिन इसके बावजूद वह इसे पूरा नहीं करा रहे हैं। उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती और उनके पिताजी जो कि अब रामपुर के सांसद हैं, सरकार में मिनिस्टर रहते हुए अपने बेटे की विधानसभा में यह पुल कंप्लीट नहीं करा पाए।
उन्हें यहां की जनता से वोट लेना था सो ले लिया। उन्होंने कहा जब मैं सांसद थी तब मैंने जिले में 12 से 14 बड़े-बड़े पुल बनवाए तो क्या एक पुल नहीं बनवा सकती थी। मैंने यह प्रस्ताव भेजा भी था, लेकिन आजम खान साहब ने प्रस्ताव खारिज कर दिया। खुद उन्होंने इस पुल को बनाने का बीड़ा भी उठाया, लेकिन पुल को फाइनल नहीं किया। यह लोग सियासत करते हैं काम नहीं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर…

Hindi News / Rampur / चुनाव हारने के बाद भी जया प्रदा रामपुर में करेंगी ऐसा काम, जो न कर सके आजम खान, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.